SBF इस्पात प्राइवेट लिमिटेड खुशखेड़ा कारोली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कंपनी के प्रबंधक व कर्मचारी गण ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया आज 75 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया तथा प्रबंधक का विचार है कि इस प्रकार के शिविर हर वर्ष लगाया जाए इस शिविर का आयोजन भिवाड़ी ब्लड बैंक एव गोपीनाथ हॉस्पिटल भिवाड़ी के सहयोग से किया गया मनोज यादव प्रतिनिधि विधायक तिजारा ने इस शिविर का उद्घाटन किया इस मौके पर उपस्थित रहे संजीव गर्ग आशीष गर्ग ललित बंसल व विनीत गुप्ता ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया|