Follow Us

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य ने माटी कला बोर्ड के लाभार्थियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक।

अमेठी 11 जुलाई 2023,उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति एवं सदस्य मंगरु प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों एवं माटी कला बोर्ड के लाभार्थियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने माटी कला योजना अंतर्गत लाभार्थियों को दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं लाभार्थियों से उनकी समस्याएं सुनी। बैठक में जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि माटी कला योजना अंतर्गत जनपद में 2019 से लेकर अब तक 110 लाभार्थियों को निशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया है इसके साथ ही 20 लाभार्थियों को मास्टर डाई, 5 लाभार्थियों को दोना पत्तल मेकिंग मशीन, 5 लाभार्थियों को पापकार्न मेकिंग मशीन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 6 वर्षों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य 254 इकाइयों के सापेक्ष 409 इकाइयों को रुपए 2031.07 लाख का ऋण दिया गया है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य 81 के सापेक्ष 53 इकाइयों को रुपए 389 लाख का ऋण दिया गया है मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य 16 के सापेक्ष 3 इकाइयों को रु 17 लाख का ऋण दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में 1612 माटी कला से जुड़े परिवारों को पट्टे दिए गए हैं जिनमें तहसील गौरीगंज में 1001, अमेठी में 259, मुसाफिरखाना में 161 तथा तिलोई में 191 पट्टे दिए गए हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने तहसील अमेठी, मुसाफिरखाना व तिलोई के उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को कुम्हारी कला से जुड़े सभी परिवारों को पट्टे आवंटित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो पट्टे पूर्व में दिए गए हैं यदि उन पर अवैध कब्जा हो तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए। बैठक में उन्होंने मौजूद कुम्हारों को मिट्टी के विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाकर उन्हें बेचने को कहा। उन्होंने कहा कि मिट्टी से तरह-तरह के उत्पाद बनाए जा सकते हैं जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुम्हारी कला से जुड़े परिवारों को माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाए जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि कुम्हारी कला से जुड़े परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनको सभी योजनाओं का लाभ दिया जाए। बैठक में उक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं माटी कला से जुड़े लाभार्थी मौजूद रहे।

संजय कुमार यादव
ब्यूरों चीफ अमेठी

Leave a Comment