
नरेश सोनी इन्डियन टीवी न्यूज हजारीबाग संवाददाता
राहुल और पुजा कोचिंग संचालक का मर्डर केस में चौकाने वाली खुलासा सामने आया।
हजारीबाग एसपी ने किया खुलासा आप ने सुपारी देकर करवाया बेटा और बहू का मर्डर
इचाक के कोचिंग संचालक शिक्षक दंपति राहुल और पूजा यादव डबल मर्डर हत्या कांड में शामिल ईश्वर मेहता के ड्राइवर और हत्या कांड के मुख्य साजिश कर्ता विकास सोनी को पुलिस द्वारा जेल नही भेजे जाने के खिलाफ कुरहा के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में एक जुट होकर रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल महिला पुरुष और युवाओं ने इचाक पुलिस हाय हाय,इचाक पुलिस होस में आओ,पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी,राहुल पूजा हत्या के मुख्य साजिश कर्ता ईश्वर मेहता के चालक विकाश सोनी को जेल भेजना होगा,भेजना होगा, दोहरे हत्या कांड का सीबीआई जांच करो,हत्या में शामिल सभी हत्यारों को फांसी दो की मांग करते हुए कैंडल मार्च में शामिल लोग इचाक बाजार पहुंचे।इस दौरान मार्च में शामिल लोगो की मांग को जायज करार देते हुए भाजपा के राज्य कमिट सदस्य बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलकर मामले को विधान सभा में जोरदार तरीके से उठने तथा मामले का सीबीआई जांच करने की मांग करने का भरोसा लोगो को दिया।उन्होंने कहा कि विकास सोनी के मौजूदगी में हत्या का तानाबन बुना गाय था।बाबजूद इसके पुलिस उसे बचाने में लगी है।उन्होंने कहा कि जरूरत हुई तो पीएमओ को।पत्र लिखकर हत्याकांड का उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा।कैंडल मार्च में राजेंद्र प्रसाद मेहता,तुलेशावर मेहता,कामेश्वर मेहता,जोधन मेहता,नेमीचंद मेहता,मनोज मेहता,उमेश मेहता,किलो मेहता,समेत सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और युवा सहमिल थे। मार्च में शामिल लोग कैंडल मार्च के दौरान कुरहाह से इचाक बजार होते हुए थाना गली से पुनः कुरहः लौट गए