ज़िला सहारनपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद दुकानदार से दो लाख लूटा

सहारनपुर। देवबंद में व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट हुई है देर रात पीड़ित अरविंद वर्मा तल्हेड़ी स्थित अपनी दुकान बंद कर लौट रहे थे,गुज्जरवाड़ा मुहल्ले में बदमाशों ने थैला छीना और आराम से फरार हो गए बताया गया है कि कुछ दिन बाद ही अरविंद की बेटी की शादी है और कमेटी से ये दो लाख रुपये शादी के लिए उठाए थे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment