सहारनपुर के गंगोह थानाक्षेत्र में कृषि विभाग की टीम ने खाद गोदामों पर छापेमारी कर संदिग्ध सामग्री के सैंपल एकत्र किए

शासन के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी ने अपनी टीम के साथ हीरा बैंड के सामने स्थित एक खाद गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान एक कंपनी की खाद संदिग्ध पाई गई, जिसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह छापेमारी कृषि उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से की गई है। उन्होने किसानों को सचेत करते हुए अपील की है कि वह अपने खेतों के लिए जो भी खाद या दवाइयां खरीदें, उनका बिल अवश्य लें। उन्होंने कहा कि बिल होने से किसी समस्या की स्थिति में उचित कार्रवाई करना आसान हो जाता है

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment