मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
उत्सव मंडप में किया गया. पंजाबी समाज से जुड़े विभिन्न प्रतिभागियों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी…
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुरजीत सिंह ने अरदास के साथ किया। इसके बाद पंजाबी समाज के बच्चियों खुशी शर्मा,आर्ची बजाज,कीरत कौर,दिव्या मलिक,श्रद्धा,शिवांश,परी धमीजा,वर्धन मलिक ने सोलो डांस की सुंदर प्रस्तुति दी,मान्या थापर,यश थापर,अर्पित धमीजा,करन खन्ना ने सुंदर गीतों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया…वंश कालरा ने कविता पाठ किया। वहीं आर्ची,सुरभि.खुशी,कीरत कौर,माही,पीहू आदि ने ग्रूप डांस प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने तथा वाह वाही करने पर विवश कर दिया।
संघ महामन्त्री हर्ष माटा ने कहा कि संघ का प्राथमिक उद्देश्य आपसी भेदभाव मिटा कर समस्त पंजाबी समाज को एकजुट करना है…इसके अतिरिक्त समाज की निर्धन कन्याओं के विवाह में सहायता करना,समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को आगे लाना,समस्त पंजाबी समाज को एक ही छत के नीचे ला कर पूर्ण एकजुट करना है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में दीपक बजाज ने कहा कि संघ हर हाल में समस्त पंजाबी परिवार के सुख दुःख में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और समाज की बेहतरी के हर सम्भव प्रयास को कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कवि व गीतकार कुमार मुनीश अक्स व समाजसेवी रवि मलिक ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम देर रात तक चला और अंत तक दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामुहिक रूप से लोहड़ी का दहन किया।
कार्यक्रम में हर्ष माटा,राजू अरोड़ा,संचित अरोरा पत्रकार,राजेश खन्ना,विकास गुंबर,दीपक बजाज, भरत अरोड़ा,संजय मेहता,रवि मलिक,हार्दिक अरोड़ा आदि का सहयोग रहा।