ज़मीन दलालों पर बड़ी कार्यवाही, गरीब आदिवासी के जमीन को बनाया था निशाना

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़

फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

के शंकर बघेल को तुम्हारा KCC अकाउंट खोलना है कहकर उसका उसका इंडसइंड बैंक में अकाउंट खोला गया जिसका उपयोग जेवियर जॉन तथा गुड्डू श्रीवास्तव द्वारा अवैध रूप से उपयोग कर अवैध पैसे निकाला गया, उक्त टीम के द्वारा प्रकरण के विभिन्न अन्य आरोपियों जेवियर जॉन पिता बनियन जॉन, 44 साल, पता लाल चर्च, जगदलपुर, कमल नाग पिता मोती नाग, 40 साल, आरापुर, थाना परपा, जगदलपुर, इंदर राठी पिता खेतीदास, 45 ki साल, वृंदावन कालोनी, जगदलपुर, प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव पिता मधुकर, 50 साल, पावर हाउस चौक, थाना कोतवाली, जगदलपुर, तुलसी राम ठाकुर पिता अजंबर ठाकुर, 45 साल, तितरगांव, थाना परपा, जगदलपुर, मनीष सेठिया पिता स्व रघुनाथ, 27 साल, तोकापाल, थाना परपा, जगदलपुर को हिरासत में लेकर पृथक पृथक् पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराधिक षड्यंत्र कर अपराध करना कबूल करने से उक्त सभी 07आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.01.25 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उप. नि. अरुण मरकाम,
प्र. आरक्षक चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नितेश मेश्राम, रोहित मंडावी,
आरक्षक – भैरव सिन्हा, प्रकाश नायक, कामदेव दर्रो, भूपेंद्र नेताम, राकेश मांडवी, हरिलाल आर्मो, मानकू कोर्राम ।
म. आर. संजू चतुर्वेदी, आभा लकड़ा

Leave a Comment