उरई(जालौन)। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से थाना कोंच व थाना रेढ़र में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतो को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही शिकायतो एवं निस्तारण को पंजिकाओं में दर्ज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में निस्तारित की गई शिकायतो एवं आईजीआरएस पंजिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को उनके घर के नजदीक ही न्याय मिले और उन्हें बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत होना चाहिए। थाना दिवस का उद्देश्य भी यही है कि जनता और पुलिस के बीच संवाद को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि थाना दिवस में प्राप्त शिकायतो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए, प्राप्त शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि फरियादियो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, माधौगढ़ मनोज कुमार, सीओ कोंच देवेंद्र सिंह, माधौगढ़ राम सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.