
बिसंडा इंटर कॉलेज में राज्यस्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला मे प्रयागराज ने बिसंडा को पराजित कर ट्राफी पर किया कब्जा।
मामला आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा का है, जहां पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 व 16 फरवरी को स्वर्गीय श्री राजाराम सिंह चौहान के स्मृति में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश व उतर प्रदेश की कानपुर, प्रयागराज, सतना, मेहुती, बांदा, बिसंडा सहित कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। वही 16 फरवरी दिन रविवार की शाम करीब 7:30 बजे तक फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे, वही फाइनल मुकाबला बिसंडा और प्रयागराज के बीच खेला गया। जिसमें बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें पांच सेट के खेल में बिसंडा की टीम ने एक सेट जीता, वही प्रयागराज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है। जिसमें विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वहीं सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग गिफ्ट उपहार से पुरस्कार किया गया। वही मुख्य अंपायर की भूमिका में धर्मपाल सिंह, बीरेंद्र सिंह चंदेल, के द्वारा को गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राजा भैया सिंह परिहार, प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा , शिवकुमार गुप्ता राष्ट्रीय वालीबाल, खिलाड़ी मौजूद रहे, वही संचालन का कार्यभार डॉक्टर इंद्रवीर सिंह रोशनलाल ,महेश गर्ग के द्वारा किया गया वहीं इस दौरान फाइनल मुकाबला देखने के लिए भारी संख्या में वॉलीबॉल खेल को देखने वाले दर्शकों की भीड़ मौजूद रही। वही आयोजक ज्ञान सिंह चौहान ने आए हुए अतिथियों खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट