Follow Us

विद्यालय संचालक अपने कैम्पस में स्कूली वाहनों के अंदर खड़ा करने की करें सुनिश्चित व्यवस्था-डीएम विद्यालय संचालकों के साथ बैठक करते डीएम डॉ उज्जवल कुमार

फिरोजाबाद:- जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बुधवार को जिला विद्यालयीय यान सुरक्षा समिति की बैठक में विद्यायलों के संचालकों से अपने कैम्पस में वाहनों को खड़ा करने के साथ स्कूली वाहनों की फिटनेश कराने की बात कही।
उन्होने कहा कि स्कूली बसों में रोड सैफटी के सम्बन्धित सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आदि सभी मानक पूरें किए बिना बसों को बच्चों के परिवहन के लिए प्रयोग नही कर सकते है। उन्होने कहा कि जनपद में स्कूली बच्चों के आवागमन में प्रयुक्त स्कूल बसों एवं अन्य छोटे वाहनों से होने वाली घटनाओं का निवारण व स्कूली बच्चों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षा संस्थानों के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वह अपने विद्यालय मेें पार्किंग की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिससे स्कूली वाहन विद्यालय के अन्दर लाकर बच्चों को उतारें और बैठायें। वरिष्ठ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने बताया कि जनपद में स्कूली वाहनों की संख्या 1350 है, जिसमें से 168 स्कूली वाहन पुराने है और उनकी पूरी तरह से फिटनेस नही है, इसके लिए उनके द्वारा नोटिस भी जारी किए गए है, परन्तु विद्यालय संचालक इस पर ध्यान नही दें रहें है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह ऐसे अनफिट व 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को पकडकर सीधे स्क्रैप सेण्टर पर कटवाया जाए। उन्होने कहा कि स्कूली वाहन किसी भी स्थिति में एलपीजी द्वारा संचालित नही होंगे। बैठक का संचालन वरिष्ठ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन राजेश कर्दम द्वारा किया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, यातायात प्रभारी, सम्भागीय निरीक्षक हरिओम मौर्य व मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर अवधेश कुमार फिरोजाबाद

Leave a Comment