
खबर सहारनपुर से
थाना सरसावा,थाना देहात कोतवाली,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना बिहारीगढ़,थाना देवबंद एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम को चोरी के मामले में मिली जबरदस्त कामयाबी,एक शातिर चोर चोरी की ज्वैलरी व नकदी के साथ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा इसके दो साथी पहले ही चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन कर,चोरी एवम जानलेवा हमले के मामले के एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,11000 की जाली मुद्रा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने,किया चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी के माल के साथ एक कबाड़ी सहित 3 गिरफ्तार
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने वाले 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, जानलेवा हमले का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
थाना नकुड प्रभारी अविनाश चंद गौतम की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक असलहा धारक बदमाश को अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर बदमाशों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी
सरसावा क्षेत्र में दो घरों में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे एक और शातिर चोर को इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने चोरी की झुमकी एवम नकदी के साथ चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।जबकि इसके दो अन्य साथी पहले ही चोरी के सामान एवम बाईक के साथ जेल भेजे जा चुके हैं।आपको बता दें,कि ग्राम सोराना निवासी विकास कुमार एवम कस्बा सरसावा निवासी श्रीमति साजिदा ने थाना सरसावा में तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर ज्वैलरी,नकदी,टुल्लू पम्प,गैस सिलेंडर,सिलाई मशीन,तांबे/पीतल के बर्तन एवम टाइल काटने की मशीन चोरी का आरोप लगाया था,जिस मामले पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्माके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी के सामान एवम चोरी की बाईक के साथ दो शातिर चोरों शहनवाज उर्फ सेंटी एवम सुल्तान को गिरफतार किया था,जबकि इनका एक साथी फरार चल रहा था,जिसे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम रामबीर सिंह एवम राजीव कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान अहमदपुर की और जाने वाले रास्ते से चोरी के 2860 रूपए नकद एवम सोने की झुमकी के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े वांछित चोर मोहसिन पुत्र जमील निवासी कस्बा सरसावा ने इन चोरियो का जुर्म इकबाल करते हुए पुलिस को बताया,कि वह भी अपने दो साथियों के साथ इन चोरियो में शामिल था।जबकि थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनीके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनील कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए चोरी एवम जानलेवा हमले के मामले के एक शातिर वारंटी गुलफाम पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम पीकी को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंहकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी उपनिरीक्षक विवेक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सचिन कुमार,कांस्टेबल अजय कुमार एवम सर्वेश कुमार के साथ आज चेकिंग के दौरान कल्पना तिराहे से जाली मुद्रा का प्रयोग करने वाले एक अभियुक्त प्रताप सिंह खालसा पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव डाडवा थाना बेहट को 11000 रूपए की जाली मुद्रा एवम 410 रूपए नकद के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह अभियुक्त उल्टे पांव दौड़ पड़ा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर इसकी चारों और से घेराबंदी करते हुए जाली मुद्रा के साथ धर दबोचा।आपको बता दें,कि यह जाली नोटों की तस्करी करने वाला सन 2023 मे भी आईपीसी की धारा 332 एवम 504 के तहत थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।इसके अतिरिक्त थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंहके कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर एवम सुरेश कुमार ने मय दल बल के साथ जेन डिग्री कालेज वाली गली स्थित बंद पड़े अनिरूद्ध जैन के मकान से लोहे के बक्सो की चोरी करने वाले एक कबाड़ी शोबान उर्फ भोल्ला पुत्र इनाम निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली सहित तीन शातिर चोरों कलीम पुत्र मुर्सलीन उर्फ नसीम निवासी ग्राम मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान एवम साहिल उर्फ तालिब पुत्र गुलफाम निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली को उस समय पकड़ा,जब यह नकबजन चोर यह लोहे के बक्से एक रेहड़े में लादकर सोबान कबाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे,पुलिस टीम ने इन शातिर चोरों को विनोद विहार कालोनी स्थित खाली पड़े एक मैदान से गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम को इन शातिर चोरों को पकड़ने के लिए अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।सभी अभियुक्तो ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया है। और यही नहीं *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया ने मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए,दो दिन पूर्व बिहारीगढ़ फ्लाईओवर के नीचे हंगामा कर पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने वाले चार वांछित लोगो को गिरफतार किया।आपको बता दें,कि दो दिन पूर्व बिहारीगढ़ फ्लाईओवर के नीचे हाथ में डंडे लेकर हंगामा कर रहे लोगों को मोके पर पंहुची पुलिस टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो,उक्त अभियुक्तों ने सरकारी कार्य में बांधा डालते हुए पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता की और फरार हो गये।इनमे से चार अभियुक्तों को अमन उर्फ विपुल पुत्र सुनील गोयल,वैभव गोयल पुत्र संजय गोयल,कमल गोयल पुत्र अनील गोयल एवम अंकित गोयल पुत्र अनील गोयल सभी निवासी कस्बा बिहारीगढ़ को गिरफतार कर लिया,जबकि इनका एक अन्य साथी अभी भी फरार है,जिसे बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इसके अलावा *थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजन पुंडिर ने मय हमरा फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान मां बाला सुंदरी मंदिर की और जाने वाले रास्ते से एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा के एक फरार आरोपी शेर सिंह पुत्र कबूल सिंह निवासी लाल वाला को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना नकुड प्रभारी अविनाश चंद गौतम* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह एवम प्रमोद कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ गांव भैरमऊ की और से रणदेव रोड पर नशा तस्कर से हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर नशा तस्कर कादिर पुत्र इरशाद उर्फ मदन निवासी बाईखेडी को 100 ग्राम अवैध स्मेक,देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा कारतूस के साथ किया गिरफतार।पकड़े गए नशा तस्कर का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़