संवाददाता महावीर जैन.
सुखेड़ा, रतलाम, दिसंबर की समाप्ति बढ़ने के साथ जिले भर में रविवार को हवा में गलन रही ग्रामीण क्षेत्रों में ठंडी हवाएं व बादल छाए रहे दिन भर ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ता नजर आया लोग सुबह से लेकर शाम तक अलाव तापते नजर आए सर्दी के चलते लोगों के दिनचर्या में भी बदलाव आया ठंडी हवाएं होने से सर्दी का एहसास तेज हो गया तेली घाटी पर लोग दिनभर जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जुगत में लगे रहे हवाएं ठंडी होने से सर्दी का तेवर बढ़ गया