सहारनपुर। जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद एक आरोपी की रिहाई के आदेश का पत्र राष्ट्रपति के नाम से भेजा गया। पत्र मिलते ही जिला कारागार प्रशासन में खलबली मच गई। जांच के दौरान रिहाई पत्र आदेश फर्जी निकला। जेल की ओर से थाना जनकपुरी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले के खुलासे के तीन टीमों को लगाया गया है। मामले को पुलिस के उच्चाधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं। दरअसल, अजय पुत्र रामपाल जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद है। इसका मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या एक की अदालत में विचाराधीन है। जिला कारागार प्रशासन को एक पत्र राष्ट्रपति भवन के नाम से और राष्ट्रपति कोर्ट के नाम से प्राप्त हुआ। इसमें हत्यारोपी के लिए आए आदेश पत्र पर जिला कारागार प्रशासन को शक हुआ। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि उन्होंने पत्र के बारे में जानकारी की और अदालत से भी पता लगाया गया। इसमें पता चला कि राष्ट्रपति की कोर्ट नहीं होती है। किसी ने फर्जी रिहाई आदेश बनाकर भेज दिया है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़