
पहला राइनो कराटे चैम्पियनशिप: असम के प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम
बोकाजन, 9 फरवरी 2025: बोकाजन कराटे एसोसिएशन द्वारा पहली “राइनो कराटे चैम्पियनशिप” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में असम के विभिन्न हिस्सों से कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम केवल एक दिन का होगा, लेकिन इसमें जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं—पहला पुरस्कार ₹10,000, दूसरा पुरस्कार ₹7,000, और तीसरा पुरस्कार ₹5,000। यह आयोजन बोकाजन, कार्बी आंगलोंग में हो रहा है और इसमें कराटे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
दूलू दत्ता, ब्यूरो प्रमुख
इंडियन टीवी न्यूज़