मां मरियम की प्रतिमा के ऊपर ईट पत्थर फेंके जाने से प्रतिमा के चारों तरफ लगा हुआ कांच पूरी तरह टूटकर छतिग्रस्त हो गया

0
22

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत ग्राम सभा काज़ीपुर, स्थित सेंट जेवियर इंटर कॉलेज में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंगलवार की शाम 6:00 अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय के ठीकबगल में महामाया आवास से मां मरियम की प्रतिमा के ऊपर ईट पत्थर फेंके जाने से प्रतिमा के चारों तरफ लगा हुआ कांच पूरी तरह टूटकर छतिग्रस्त हो गयाl
आप को बताते चले कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के बगल में स्थित महामाया आवास के ऊपर कुछ अज्ञात लोग बैठे हुए थे वहीं से कॉलेज के अंदर लगी हुई मां मरियम की प्रतिमा के ऊपर ईट पत्थर फेंके जिससे प्रतिमा के चारों तरफ लगा हुआ कांच पूरी तरह टूट गयाl कांच टूटने की आवाज आने पर लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो कुछ अराजक तत्व भागते दिखे कुछ अध्यापकों द्वारा उनका पीछा भी किया गया परंतु वे भाग निकले तथा उनकी पहचान नहीं हो सकीl इस घटना के बाद तुरंत बाद प्रधानाचार्य द्वारा मडगांव कोतवाली में जाकर घटना की जानकारी दी गई तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कांच का अवलोकन कर घटना की जानकारी ली यह घटना विद्यालय में तीसरी बार हुई हैl महामाया आवास सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के बगल में ही स्थित है जो पूरी तरह जर्जर हो चुका है वहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैतथा विद्यालय में रहने वाले छात्र छात्राओं को भीअसुरक्षा की भावना बनी रहती हैl विद्यालय की प्राचार्य ने घटना की सूचना माननीय जिलाधिकारी जौनपुर, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, तथा प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ग्राम प्रधान काजीपुर सूचित कर दिया है|

जौनपुर ब्यूरो शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here