मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र 85 के नगर धनपुरी में संपन्न हुआ विशाल चुनरी यात्रा
श्रीमती सुनैना सिंह सैयाम जी के नेतृत्व में श्री राधा कृष्ण मंदिर में धनपुरी नगर पालिका अंत्योदय समिति के अध्यक्ष श्री संजू चंदवानी जी जल एवं सीवर उप भोक्ता समिति सभापति श्री भोला पनिका धनपुरी विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री श्री अखिलेश सोनी जी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनपुरी श्रीमती मंदाकिनी वर्मन अंकित गुप्ता आदि सभी लोगों ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनरी यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया एवं यात्रा को पूरे नगर पालिका क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए रवाना किया साथ में सैकड़ों युवाओं एवं मात्र शक्तियों ने भाग लेकर पूरे नगर भ्रमण कर ज्वाला मुखी मंदिर पहुंच कर । विश्व हिन्दू से श्री अजय सिंह बघेल जी के साथ सभी लोगों ने माता रानी को चुनरी चढ़ाई एवं काली माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को संपन्न कराया|
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News