बांदा जिला में 12 वर्षी बालक की खदान चरखा खण्ड 2 के गढ़ों में डुब के हुई मौत।
जनपद बांदा के थाना मरका के चरका खंड 2 के बालू खादान से है। जहां पर देवराज पुत्र राम प्रसाद उम्र 12 वर्ष बकरी को पानी पिलाने समय गड्ढे में पैर फिसल जाने से हुई मौत घर वालों को सूचना मिली तब घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और लेखपाल को सूचना दी मौके पर थाना मरका व लेखपाल जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत सिंह यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को मदद दिलाने की बात कही वहीं घर वालों का रो रो के बुरा हाल है रामप्रसाद के चार पुत्र थे देवराज मंझिल पुत्र था और मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करता था रहने के लिए मकान भी नहीं है झोपड़ी में पन्नी डालकर रहता था पुलिस पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेजा गया है।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से