हिंडोली क्षेत्र के सतुर पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों भू माफियाओं द्वारा सरकारी शिवाय चक जमीन पर अतिक्रमण कर गैर कानूनी तरीके से प्लॉट काटकर बेचने ने पर पंचायत के लोगों द्वारा इन भूमाफिया के खिलाफ ज्ञापन दिया गया!
बून्दी 13 फरवरी 2023 को हिंडोली क्षेत्र के साथ और पंचायत में कुछ सरकारी शिवाय चक भूमि पर वहां के जनप्रतिनिधि भू माफियाओं द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर गैर कानूनी रूप से नोट बेचने पर पंचायत के लोगों द्वारा इन भू माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया! सतुर गांव के ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया है की वर्तमान सरपंच का रिश्ते में लगने वाला जेठ मुकेश कोटवाल पुत्र रामधन माली निवासी सत्तूर एवं उपसरपंच जयसिंह पुत्र प्रभु जागा निवासी सत्तूर और ईश्वर कुशवाहा पुत्र मंडा काची निवासी नटवा इन तीनों ने लोगों ने मृत मवेशी डालने की जगह पर जबरन कब्जा करके इस पर प्लॉट काटकर बेच रहे हैं यह जमीन शिवाय चक सरकारी भूमि सतुर पंचायत में स्थित है मगर इस भूमि पर गांव के कुछ प्रभावशाली भू माफियाओं द्वारा प्लॉट की प्लानिंग की जा रही है इन भू माफियाओं को अवैध रूप से किए जा रहे अवैध रूप से कब्जा करने के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन के दौरान शिवराज, महावीर, जितेंद्र, आकाश, राजेंद्र कुमार, दिनेश भाट, विष्णु भाट, चेतराम भाट,शक्ति शंकर भाट, बद्री लाल भाट,बलराम, भैरू सिंह, विक्रम एवं अन्य ग्रामीण लोग व महिलाएं मौजूद रहे!
संवाददाता पुरषोत्तम बून्दी