
बीना स्टेशन आने के पांच मिनिट पहले कमायनी ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला की बर्थ एस 3 से लेडिस ब्राउन कलर का एक बैग पार हो गया दरअसल यह पूरी घटना कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11071 के एस 3 में सीट नंबर 78 की है बर्थ में सफर कर रही महिला का जैसे ही बैग पार हुआ वह सब सदमे में आ गई पेढ़ित आरती मिश्रा पति संजीव मिश्रा का कहना है की बीना स्टेशन आने के पांच मिनिट पहले किसी चोर ने उसका बैग पार कर दिया जिसमें महिला के सोने के जेवर रखे हुए थे जानकारी के मुताबिक पर्स के अंदर अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपए के सोने के जेवर रखे हुए थे और पांच हजार नगद जिसकी शिकायत 139 में की इस हड़बड़ी में बीना स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद बीना में शिकायत नही हो पाई कटनी स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आई कटनी जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए पेढित महिला की शिकायत लिखी और जीरो में कायमी कर डायरी संबंधित थाने को भेजा गया।
रिपोर्ट=ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी