इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) अखिल भारतीय किसान सभा की केंद्रीय किसान कौंसिल के सदस्य कामरेड श्योपत मेघवाल ने पोंग डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद सिंचाई विभाग व रेगुलेशन कमेटी पर प्रथम चरण की खेती बर्बाद करने का आरोप लगाया उन्होंने 4 में से 2 समूह का रेगुलेशन जारी रखने की मांग की है मेघवाल ने कहा पौंग डैम में 1368 फीट पानी होने के बाद भी किसान विरोधी रेगुलेशन बनाया जा रहा है
उन्होंने भाजपा विधायक बलवीर लूथरा, रामप्रताप कासनिया, संतोष बावरी द्वारा 6 दिसंबर के बाद तीन में से एक समूह में रेगुलेशन बनाने की सहमति देने पर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा सिंचाई रेगुलेशन को लेकर ज्ञान का अभाव है जिसका क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है इस रेगुलेशन के चलते प्रथम चरण के किसान की खेती पूरी तरह चौपट हो जायेगी उन्होंने स्पष्ट शब्दो में किसानों को संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रथम चरण को बर्बाद होता देखने की बजाय हमें सरकार व सिंचाई विभाग की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलने की जरूरत है किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील गोदारा, पंचायत समिति विजयनगर प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत सिंह कंडियारा ने भी आईजीएनपी के किसान विरोधी रेगुलेशन में सहमति जताने वाले जनप्रतिनिधियों की निंदा की है