21 महिलाओं व पुरुषों के साथ में निकाली जाएगी कावड़ यात्रा 12/8/2024
कोसेलाव । श्री शिव भुतेशवर महादेव द्वारा सोमवार को 21 महिलाओं व पुरूषों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी सोमवार को 12/8/2024 को सुबह नौ बजे कावड़ यात्रा शुरू होगी श्री भुतेशवर महादेव मंडल द्वारा पूर्व तैयारी चल रही है। कावड़ यात्रा वारी जाव भुक्तेश्वर महादेव गेट से रवाना होकर मुख्य बाजार, मैन बस स्टैंड पुलिस चौकी रोड, होते हुए बाबा रामदेव जी बगेची होकर राम वावडी मंदिर पहुंचेगा जहां स्थित महादेव मंदिर में अभिषेक कर यात्रा सम्पन्न हुई। इस मौके श्रद्धालुओं ने मंदिर में भजन कीर्तन भी किया। कावड़ यात्रा के पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत परिहार ताराराम चौधरी बालाराम चौधरी भरतसिंह कच्छवाहा किरण भाई माली रमेश भाई चौघरी भरत गेहलोत भुदाराम चौधरी अमूतभाई चौधरी भोपजी माली अर्जुन भाई माली कान्तिलाल चौधरी कैलाश प्रजापत हितेश सोनी दिनेश सोनी विक्रम सिंह बसंत किशोर माली भूरसिंह दिनेश मीणा अशोक सोनी राजु भाई सोनी महेंद्र सिंह कच्छा वाह समस्त ग्राम वासि और समस्त व्यापार मंडल कोसेलाव
न्यूज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव