
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया पहुंचे अस्पताल, छात्र के उपचार की ली जानकारी प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से की चर्चा
उदयपुर, 17 अगस्त। उदयपुर प्रवास पर आए पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार को एमबी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सकों से घायल छात्र के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कटारिया शनिवार दोपहर बाद एमबी चिकित्सालय पहुंचे। वहां उन्होंने आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर से छात्र के उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। डॉ माथुर ने जयपुर से आए विशेषज्ञों की टीम के बारे में भी अवगत हुए छात्र को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने की जानकारी दी। कटारिया ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल सहित पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही शहर में शांति और सौहार्द कायम रखने को लेकर हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।