लखीमपुर खीरी पलिया कलां में प्लाई पेंट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

0
22

लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शॉर्ट सर्किट के चलते एक एक अप्लाई और पेंट की दुकान में आग लग गई, और फिर देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दरअसल जिले के पलिया कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास व्यापारी मुकेश गोयल की प्लाई और पेंट की दुकान में रविवार को 2:00 बजे के करीब शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे हड़कंप मच गया, वही सूचना मिलने पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया जहां पर लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन 2 घंटे भी जाने के बावजूद भी अभी तक आग पर किसी तरह से काबू पाया नहीं जा सका है। वही सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह और सीओ पलिया सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद है।

संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here