खटावदा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों द्वारा पैदल मार्च कर वार्षिक उत्सव व पथ संचलन निकाला

0
73

बून्दी @ रविवार को हिंडोली के दबलाना उपखंड क्षेत्र के खटावदा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा के सदस्यों द्वारा वार्षिक उत्सव व पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 स्वंयसेवको ने भाग लिया। पथ संचलन खटावदा बरड़ा से शुरू हों कर मोदी नगर से खटावदा गांव में पहुंचा । जहां पर स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया। पथ संचलन मुख्य मार्गों से होता हुआ सती माता मंदिर प्रांगण में पहुंचा।
जहां पर प्रार्थना के बाद पथ संचलन का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केप्टिन ब्रह्मानन्द शर्मा, विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर बाबा भगवान दास ,मुख्य वक्ता जिला सहकार्यवाह नारायण लाल मीणा रहे! मुख्य वक्ता जिला सह कार्यवाह मीणा ने मौजूद सभी से प्रतिदिन शाखा में आने के लिए आग्रह किया। शाखा द्वारा किस प्रकार से व्यक्तित्व निर्माण किया जाता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समाज में समरसता एंव एकता बनाय रखने का आग्रह किया।

संवादाता पुरुषोत्तम बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here