विकास यात्रा में माता की याद में नगर परिषद बकहो को दिया शव वाहन -रवि शर्मा

0
22

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

जैतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बकहो में विकास यात्रा के दौरान जैतपुर विधानसभा की विधायिका मनीषा सिंह की उपस्थिति में ओरियंट पेपर मिल के सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा जी ने अपने दिवंगत माता की स्मृति में नगर परिषद बकहो को शव वाहन भेट किया ताकि मरणोपरांत किसी भी मृत आत्मा को परिजन द्वारा शव लाने जाने में दिक्कत ना हो क्षेत्रवासियों ने श्री रवि शर्मा के इस भेट को तहे दिल से स्वीकार किया हैं और श्री रवि शर्मा को आभार व्यक्त किया है श्री रवि शर्मा के पुण्य कार्य के लिए पूरे नागरिकों द्वारा सराहना किया जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here