जे.एस. विश्वविध्यालय में मनाया गया स्तनपान सप्ताह महिलाओं को स्तनपान के बारे मे जानकारी दी

0
34

शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा एक से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया गया।प्रथम दिन विश्वविद्यालय के पास ही के गांव नगला ग्वालियर में स्तनपान के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया। दूसरे दिन स्तन पान के ऊपर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीसरे और चौथे दिन पास के गाँव में स्तन पान की सही प्रक्रिया एवं स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छठवे दिन गाँव नगला राजाराम मे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्तनपान का महत्व समझाया। मंगलवार को अंतिम दिन रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्तनपान के बारे में जागरूक किया। रैली को विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गौरव यादव तथा नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य राम अवतार त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विश्वविध्यालय से शुरू होकर पास के गाँव माँडई जाकर समाप्त हुई। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने गांव में जाकर ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को उन्हें बच्चों में स्तनपान कराये जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मौके पर रविकांत त्यागी, इंद्रेश गुप्ता, अभिषेक यादव, संदीप यादव, डॉ.सुखेन्द्र यादव, यादव के अलावा अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि कांत त्यागी और इंद्रेश गुप्ता ने किया।

रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here