
*झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित हुई अभिलेख प्रदर्शनी*
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्मी बाई पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी
हमीरपुर 18 जून 2022
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर आज मुख्यालय के रानी लक्ष्मी बाई पार्क में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण एवं पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल द्वारा रानी लक्ष्मी बाई जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अभिलेख प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया। ज्ञात हो कि यह अभिलेख प्रदर्शनी शासन के निर्देश पर आयोजित की गई है। इस अभिलेख प्रदर्शनी में महारानी लक्ष्मीबाई जी से संबंधित अभिलेखों की मूल प्रतियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमे तत्कालीन विभिन्न महिला क्रांतिकारियों यथा अनूप शहर की रानी चौहान ,बेगम जीनत महल , ताई बाई ,बेगम फर्रुखाबाद, आलिया बेगम, बेगम हजरत महल से संबंधित अभिलेखों को भी प्रदर्शित किया गया। अभिलेखों में रानी लक्ष्मी बाई की वीरगति प्राप्ति पर सूचना देने संबंधी पत्र, आरोप पत्र एवं सम्पत्ति जब्ती पत्र, महल पर आक्रमण संबंधी टेलीग्राम ,रानी लक्ष्मी बाई का हस्तलिखित पत्र, रणक्षेत्र में रानी लक्ष्मी बाई संबंधी पत्रों को प्रदर्शित किया गया।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर /अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हमीरपुर राजेश कुमार मिश्रा ,नगर कोतवाली प्रभारी ,अपर जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो हमीरपुर इंडियन टीवी न्यूज़
कैलाश चंद्र सोनी