ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन
पुरुष सीट पर महिला प्रत्याशी के आने से त्रिकोणी मुकाबला
वार्ड क्रमांक 12 थाला दिघाबन रिछावर त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य पद हेतु विजय सिंह जघेनिया गुड्डा भैया शैलेंद्र कुमार लिधोरिया श्रीमती कला बाई लोधी पत्नी शेर सिंह लोधी निवासी ग्राम रिछाबर तीनों प्रत्याशियों ने अपना अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है पुरुष सीट पर महिला प्रत्याशी के आने से चर्चा का विषय बना हुआ है समस्त प्रत्याशी अपने अपने निजी कार्य छोड़कर चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आते हैं बारिश के मौसम में चुनाव होने के कारण रास्ता अधिकतर खराब मिलता है।
क्योंकि बारिश के कारण सीधा मार्ग बाधित है चुनावी रंग के साथ मौसम ने भी करवट ले ली है ग्राम के चाय दुकानों एवं चबूतरो पर चुनावी माहौल का अखाड़ा बना हुआ है तीनों प्रत्याशी घर घर दस्तक दे रहे हैं कहीं पर पुरुषों की टोलियां एवं कहीं पर महिलाओं की टोलियां दिखाई देती हैं जगदीश लोधी ब्यूरो चीफ रायसेन