पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के मुखारविंद से बदनावर तहसील के प्राचीन स्थल कोटेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा होगी। जिसकी तैयारियाँ शुरू हो गईं हैं। कथा 24 मार्च से शुरु होगी ओर28 मार्च को पूर्ण होगी। कथा का आयोजन ठाकुर शिवकुमार जी सिसोदिया इंदौर व पंड़ित ओम प्रकाश जी पांडे वाले की स्म्रति में हो रही है। कथा का आयोजन इंदौर के वरिष्ठ नेता प्रदेश महा मंत्री श्री शरद सिंह सिसोदिया जी है। इंडियन टीवी प्रमुख को बताया कि कोटश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे कथा होगी। कथा स्थल पर तीन लाख फिट का टेंट व सात सौ फुट का डोम बनाया गया है। गर्मी से राहत के लिए 500 पँखे के साथ एयरकंडीशनर स्टेज बनाया जाएगा सुरक्षा की दृष्टि मे चारो तरफ cctv कैमरें लगाए जाएंगे प्रशासन सहितअन्य धार्मिक सेवाभावी संस्थाएं भी सहयोग प्रदान करेगी।
कथा श्रवण मे शिव महापुराण भक्तों को बैठने के लिए महिलायें व पुरुषों को बैठने के अलगअलग पंडाल लगा कर व्यवस्था की जाएगी। कथा के पश्चात प्रति दिन भोजन की व्यवस्था हेतु 15000 हज़ार स्क्वेरफिट भोजन शाला का निर्माण किया गया है। अतः कथा में आने वाले जन सैलाब के लिए आवश्यक सामग्री व खानपान की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए पृथक से कथा पंडाल से नीयत दूरी पर चाय कॉफी नाश्ता सहित अन्य कोल्ड पेय औऱ खाद्यय सामग्री की सशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजक का दावा की कथा वाचक पंडित मिश्रा जी के मुखारविंद से धार जिले में पहली बार शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है कथा को लेकर समूचे अंचल में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हवा हैं इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकंद जी गौतम ,जी व्यवस्थापक राजेंद्र जाट, जिला पंचायत सदस्य अशोक जी , बबलू भाभर ममता शेखावत राजेंद्र खोकर श्याम अग्निहोत्री कैलाश गुप्ता अश्विन पाटीदार अतुल बाफना सरपंच संतोष मुनिया चेतन राठौर निलेश जी सहित कई लोग मौजूद थे। निकटवर्ती ग्रामीण कैलाश जी पाटीदार बखतगढ़ ने अपने वक्तव्य में बताया कि आसपास के लोग तन मन धन से सेवा कार्य के लिए तैयार हैं। सौ सौ लोगो की दस टीम बनाई है जो अपनी अपनी जिमेदारियों के साथ सेवा कार्य को बरकरार रखते हुए कार्यकम को निर्वघ्न पुर्ण करेगे। कोद के निकट अति प्राचीन तीर्थ स्थल कोटेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का एक मुख्य केंद्र हैं।
विंध्याचल की मनोरम पहाड़ियों में स्थित यह तीर्थ 14 वी शताब्दी का है। कोटेश्वर धाम मे 20 साल से चल रहे है लगातार रात दिन राम धुन का प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र हैं। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दशम स्कंध के अलावा यजुर्वेद और इस का उल्लेख है। बदनावर स्थित इस धर्म नगरी मे बखतगढ़, कोद बिड़वाल, मुगेला, तिलगारा, भेसोला बिरमावल, रूपखेड़ा, सिमलावदा, अँगूर उत्पादित ग्राम तीतरी,मांगरोल, सहित अन्य रतलाम, बदनावर, धार, झाबुआ, सरदार पुर के कई छोटे बड़े 30 गाँवों के लोग बारी-बारी से राम धुन मे अपनी सेवा देते हैं। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिराज सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जैसे कई राजनेता इस मंदिर पर दर्शन करने आ चुके हैं। 24 मार्च से प्रारंभ कथा में दिग्विजयसिंह चौहान, कमलनाथ भी आ रहे हैं। कार्तिक माह की पुर्णिमा के अवसर पर यहाँ मेला लगता है। इसलिए कथा स्थल यहाँ चुना गया है। साथ ही दो राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़ा हो कर चारों दिशाओं से आने के लिए पक्की डामरीकरण सड़क उपलभ्ध हैं।
दौलतराम पाटिदार ब्यूरो चीफ़ इंडीयन टीवी न्यूज़ जिला रतलाम