थाना कोतवाली नर्मदापुरम में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सराफ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पराग सैनी द्वारा राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार घ्वनि प्रदूषण अनुमत्य ध्वनि सीमा के संबंध में नर्मदापुरम शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालको एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि दिन के समय में अनुमत्य सीमा औद्योगिक क्षेत्र के लिए 75 और रात्रि के समय 70, और शांत क्षेत्र दिन में 50 रात्रि में 40 डेसीबल निर्धारित कि गई है। अनुमत्य सीमा का पालन कराने के लिए शिकायत प्राप्त होने पर जांच एवं त्वरित कार्यवाही के लिए उड़नदस्ता गठित किया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार देवशंकर धुर्वे तथा थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडे द्वारा भी सभी को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।