एबीपीएसएस प्रतिनिधिमंडल ने देवभूमि द्वारका जिले में पत्रकारों से की चर्चा: पत्रकार जगत की ओर से हुआ जोरदार स्वागत
द्वारका: देश का सबसे बड़ा पंजीकृत पत्रकार संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति इन दिनों गुजरात में पत्रकार सुरक्षा कानून की लड़ाई को मजबूत करने के लिए पूरे राज्य के पत्रकार मित्रों के साथ संवाद का कार्यक्रम चला रही है. प्रतिनिधिमंडल में एनसी सदस्य जिग्नेश कलावड़िया भी शामिल हैं. बाबूलाल चौधरी, मीनाज मलिक, आजाद जादव, रमेशभाई धरसंदिया ने मुलाकात कर विचार-विमर्श किया. द्वारका सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में देवभूमि द्वारका जिले के वरिष्ठ पत्रकार बुधभा भाटी, छगनभाई निरंजनी, एडवोकेट मितवर्धन चंद्रबौधि समेत पत्रकार मौजूद रहे। इस अवसर पर बुद्धाभा भाटी ने कहा कि देवभूमि द्वारका जिले में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के संगठन की मजबूत नींव रखने के बाद निकट भविष्य में गुजरात में शुरू होने वाले पत्रकार सुरक्षा कानून के अभियान को पूरा समर्थन दिया जायेगा और सहयोग। इस अवसर पर, उन्होंने निकट भविष्य में द्वारका में गुजरात और देश भर के पत्रकारों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी भी व्यक्त की। द्वारका यात्रा के दौरान एबीपीएसएस के अधिकारी भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर धन्य हो गये।