Follow Us

प्रदेश की योगी सरकार समाज के वंचित और गरीब तबको के हित के लिए निरंतर प्रयासशीलनंन है

मड़ियाहूं (जौनपुर)स. आज गरीबों को सरकार बिजली पानी राशन खेती किसानी के लिए पैसा देने के साथ साथ गरीब परिवार की लड़कियों के हाथ भी पीले करने का काम रही है उक्त बातें मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी पी सरोज सांसद मछलीशहर ने राम लीला मैदान मड़ियाहूं के कैम्पस में कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा आर के पटेल ने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। गरीब लोगों के खाने पीने की व्यवस्था सरकार कर रही है लेकिन उनके लिए अपनी बच्चियों की शादी का खर्च उठाना कठिन काम है, इसलिए सरकार गरीब कन्याओं का विवाह भी करवा रही है।इस योजना में प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार सरकार खर्च करती है। इसके पूर्व अधिकारियों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सम्मानित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को अपने हाथों से उपहार देकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल,पूर्व बिधायक शुषमा पटेल, ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मुख्य बिकास अधिकारी जौनपुर सीलम साई तेजा, नोडल अधिकारी सुसील कुमार डी सी मनरेगा और ओमप्रकाश यादव डी सी NRLM, व्यवस्थापक नत्थू लाल गंगवार डी पी आर ओ जौनपुर, नीरज पटेल समाज कल्याण अधिकारी ,एस डी एम मड़ियाहूं कुनाल गौरव,गिरिजेश प्रसाद बीडीओ मड़ियाहूं, सचिन कुमार बी डी ओ मछलीशहर,बी डी ओ सिरकोनी, भाजपा नेता भैयाराम पटेल ,चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू, सांसद मिडिया प्रभारी राज कृष्ण शर्मा, लाल बहादुर पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस, रवि शंकर दूबे,ज्ञान प्रकाश पटेल ,शिव शंकर गुप्ता,सुनील पटेल, पंकज केशरी,डा अनिल पटेल सहित हजारों की संख्या में सम्मानित लोगों ने उपस्थित होकर बर-बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।इस सामूहिक विवाह में 600 के उपर जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 3 जोड़े मुस्लिम समाज के थे। कार्यक्रम का संचालन डा रमेश चन्द्र यादव सह परियोजना निदेशक जौनपुर ने किया और प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं बिनय प्रकाश सिंह अपने सहयोगियों के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सम्हालने में लगे रहे।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट

Leave a Comment