पाटन में पशु पॉली क्लिनिक के लिए निकाली रैली

0
14

पाटन, नीमकाथाना में पशुपालन विभाग के जिला कार्यालय वेटरनरी पॉलीक्लिनिक स्थापना की मांग को प्रयासरत वेटरनरी डॉक्टर्स की संघर्ष समिति ने शनिवार को बाइक रैली निकाली ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस पाटन से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्ग से होकर तहसील कार्यालय पहुंची। यहां तहसीलदार को मुख्यमंत्री व पशुपालन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष डॉ रामजीत महरानिया व महासचिव डॉ योगेश आर्य ने बताया कि इस बार बजट में उनमें नीमकाथाना को शामिल नहीं किया गया है। नीमकाथाना पशुगणना और पशुपालकों की संख्या के हिसाब से जिला कार्यालय और पॉलीक्लीनिक के मानदंड पूरे करता है। नीमकाथाना पॉलीक्लिनिक बनने से नीमकाथाना पाटन श्रीमाधोपुर खंडेला, खेतड़ी और उदयपुरवाटी का पशुधन और पशुपालक लाभान्वित होगे रैली में संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रामावतार घायल महिपाल काला हो जयफल गुर्जर, सुरेश विक्रम रविन्द्र पुष्पेद, प्रवीण, कमलेश, सुनील, विरेंद्र, उमेश और कमल सहित कई लोग मौजूद रहे।

इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here