फिल्म आरआरआर अपने सांग नट्टू नट्टू को लेकर ऑस्कर्स जीत चुका है तो वही आरआरआर फेम राम चरण और उनकी पत्नी उपासना खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते है बता दे ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है तो हाल ही में कपल ने ऑस्कर्स के दौरान खुलासा किया था कि जब भी वो कही ट्रेवल करते हैं तो वे भारत से जुड़े रहने में मदद करने के लिए हमेशा एक छोटा सा मंदिर स्थापित करते हैं, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों। बता दे, फिल्म को बड़ी सक्सेस मिलने के बाद राम चरण को उनकी पत्नी उपासना के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था जहा फैंस की भारी भरकम भीड़ ने उन्हें एयरपोर्ट पर पहुंचते ही घिर लिया था हलाकि भीड़ में भी राम चरण मुस्कुराते हुए नजर आए थे और फिर फैंस से बचते बचाते पत्नी के साथ खुद को इस भीड़ से निकलते नजर आए। भीड़ से निकलने के बाद राम चरण अपनी पत्नी के साथ कार में बैठे और फिर रूफ टॉप से बाहर निकलकर अभिनेता ने अपने फैंस के लिए हाथ हिलाया। बता दे इस भीड़ में मीडिया के अलावा उनके फैंस भी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखाई दिए इसके अलावा आरआरआर का झंडा लिए कई फैंस एयरपोर्ट पर रामचरण का स्वागत करते नजर आए। बता दे इस पहले भी जब ऑस्कर्स में जीत के बाद राम चरण ने वापसी ली थी जब भी हैदराबाद पर उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया था पर खास बात ये है आरआरआर के गाने नट्टू-नट्टू की ऑस्कर्स जीत के बाद देश में उनका मान बढ़ गया है, साथ ही राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली का कद अब फिल्म इंडस्ट्री में और ऊंचा हो गया है। वही जिस तरह से फैंस की भारी भरकम भीड ने उनका स्वागत किया है उससे इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की सफलता के बाद राम चरण की फैन फोल्लोविंग बढ़ चुकी है वही दूसरी और ये इनकी सफलता का भी नतीजा है।