
हिंदी फिल्म “कैसा प्यार कैसा इश्क” की शूटिंग मेरठ में जारी, OTT और सिनेमा दोनों प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
मेरठ:
“कैसा प्यार कैसा इश्क” नामक एक नई हिंदी फिल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ज़ोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म को ‘अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन’ और ‘बी एस एंटरटेनमेंट’ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म के निर्माता राहुल पासी और रशपाल सिंह बराड़ हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक नए स्तर पर ले जाने की ठानी है। फिल्म की कास्टिंग अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा की गई है।
पूजा कौशल और शाहिद खान इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी ममता सैनी और गुरमीत दीवान ने संभाली है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर (DOP) कमल हंस हैं, जबकि सह-निर्देशक की भूमिका में गुंजन गेरा और शैलेश सेम शामिल हैं।
मेकअप आर्टिस्ट के रूप में शौर्य अरोड़ा और लखवीर सिंह काम कर रहे हैं। फिल्म की पूरी प्रबंधन टीम में मनीष सिंह मनि, शिवा सीड, टिंकू वैद, और विराट सहारनपुरिया जैसे समर्पित सदस्य शामिल हैं।
“कैसा प्यार कैसा इश्क” एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो दर्शकों को एक नई प्रेम कहानी के साथ मनोरंजन का संपूर्ण अनुभव देने का वादा करती है।