
विधायक निर्मला सप्रे ने रच दिया इतिहास
सामूहिक विवाह सम्मेलन में जो लोग कमियां ढूंढने गए वे तारीफ करते लौटे
बीना विधानसभा क्षेत्र में विधायक निर्मला सप्रे की उच्च इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प और लगातार 45 दिन की मेहनत आखिर रंग लाई। बीना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अकेली विधायक निर्मला सप्रे रात-दिन जुटी रहीं और प्रशासन की मदद से ऐतिहासिक विवाह सम्मेलन संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ संपन्न कराया। बीना में 402 जोड़ों की शादियां संपन्न हुईं जिनमें 13 मुस्लिम वर-वधू जोड़ों के निकाह भी कराए गए। जो लोग और राजनैतिक विरोधी इस शादी सम्मेलन में कमियां ढूंढने पहुंचे थे वे व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा करते हुए लौटे।
बीना। हिम्मत करे इंसान तो क्या काम है मुश्किल, इन शब्दों पर अमल करने वाली विधायक निर्मला सप्रे ने निर्मल भावनाओं के साथ बीना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 जोड़ों की शादियां करने का जो संकल्प और बीड़ा उठाया था उसे पूरा करने के लिए लगभग 45 दिन तक निर्मला सप्रे ने चैन की सांस नहीं ली और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी को लेने दी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तमाम संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के विरोधाभास के बावजूद भी निर्मला सप्रे एक छोर से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डटी रहीं। हालाकि कई विरोधी राजनैतिक और उनके लोग विवाह सम्मेलन की असफलता और उसके फेल होने की उम्मीदें लगाए बैठे थे किंतु निर्मला सप्रे की रणनीति ने उनसे भी विवाह सम्मेलन की सफलता की प्रशंसा करा ली।
बीना के कृषि मंडी परिसर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रकाश जगनेरिया की कुशल प्रशासनिक क्षमता को इस सम्मेलन ने उजागर कर दिया। 41 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी दूल्हा और दुल्हन के परिजन बैंड बाजों की धुनों पर भांगड़ा करते दिखाई दिए। परिसर में चारों ओर ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ कूलर, पंखे और थालियों में भोजन की व्यवस्था विधायक निर्मला सप्रे और उनकी टीम ने स्वयं संभाली थी। विधायक टीम के प्रमुख सदस्य वीरेन्द्र भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सप्रे, पार्षद अजय सिंह ठाकुर, शुभम घनघोरिया, अंकित पंथी, घनश्याम शास्त्री, राजेश जैन, राजामाधव राय, अभिनंदन भदौरिया, अजवीर ठाकुर, सतीश पटेल, नटवर भटनागर, मनोज भारद्वाज, एहसानउद्दीन अब्बासी, शिवकुमार विश्वकर्मा आदि सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते अक्षय तृतीया के दिन एक साथ 402 जोड़ों ने दांपत्य सूत्र बंधन में बंधकर एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं। इस अवसर पर विधायक निर्मला सप्रे एवं उनके पति राजेश सप्रे ने सभी वर-वधुओं के पांव पखारे और उन्हें अपनी ओर से उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम में विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के इतिहास में पहली बार एक साथ 400 से अधिक शादियां संपन्न कराई गईं। इतना बड़ा आयोजन इसके पूर्व कभी नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। पूरे कार्यक्रम में खास बात यह रही कि किसी भी जोड़े को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और लगभग 20 हजार जनता के जुटने के बाद भी कोई परेशानी नहीं देखी गई। इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी सीएमओ आरपी जगनेरिया को बनाया गया था जबकि संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एसडीएम विजय डेहरिया, एसडीओपी नीतेश पटेल, तहसीलदार अंबर पंथी, टीआई अनूप यादव आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव व पटवारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।
नवविवाहित जोड़ों को विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, जनपद अध्यक्ष उषा राय समेत कई गणमान्य लोगों ने को उपहार और चेक प्रदान किए। सुरक्षा के लिए सभी थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही।
मिलन सिंह
नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन टीवी न्यूज़