बैरेर पंचायत मुख्यालय के बैरेर गांव मे शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है

0
25

30 जनवरी सोमवार को 108 महिलाओ ने विशाल कलश यात्रा कर गांव के परिक्रमा दी

रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना

अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरेर के पंचायत मुख्यालय पर स्थित बैरेर गांव मे 30 जनवरी 2023 को 108 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा और गांव के परिक्रमा दी गई। समाजसेवी मनीष तिवाड़ी ने मिडिया को बताया कि ढूंढान का बास गांव बैरेर मे शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जिसमें पंडित विष्णु शास्त्री द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम कराये जा रहे है। जिसमें 3 फरवरी 2023 को रात्री मे शिवजी का ब्यावला कराया जाएगा। रामल्या पटेल , गोकुल पटेल , गोपू दादा , भरत लाल , मुकेश चंद , मनिष तिवाडी सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक तथा गांव के पंच पटेल परिक्रमा मे शामिल रहे। यह कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से कराया जा रहा है ।
मिडिया को यह सारी जानकारी बैरेर से समाज सेवी मनिष तिवाड़ी के द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here