संवाददाता मोहम्मद आसिफ
सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को बृहस्पतिवार को मथुरा के जैत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर विभिन्न थानों में 86 अपराधिक मामले दर्ज हैं ₹25000 का इनाम भी घोषित दोपहर में एटा में सीजेएम की अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया वर्तमान में इसकी पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
एसएसपी उदय शंकर ने बताया कि फरार चल रहे जुगेंद्र सिंह यादव को जिला मथुरा स्थित जैत मोड़ के पास से सुबह 10:15 बजे गिरफ्तार किया गया कोतवाली अलीगंज में दर्ज घर में घुसकर पिटाई छेड़छाड़ व हत्या की कोशिश के मुकदमे में 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जबकि अलीगंज में अपनी और अपने परिजन की हिस्ट्री सीट गायब करने का मामला दर्ज है बागवाला थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में चुनाव प्रभावित करने की कोशिश का मामला दर्ज है। इसमे अदालत से उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी है इन तीनों मामले में वांछित चल रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कॉलेज में जोगेंद्र सिंह का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। गया इसके बाद अदालत में पेश किया गया।