डबल मर्डर केस के आरोपियों का अतिक्रमण हटाया गया-कलेक्टर श्री चैतन्य

0
13

25 लाख से अधिक की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई

संवाददाता कौशल तिवारी

दमोह/कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया हिनौता में जो डबल मर्डर केस हुआ था, उसमें राजस्व विभाग द्वारा पहचान की गई थी, जितने भी वहां पर आरोपी थे उनके द्वारा किये गये अतिक्रमण या बाकी जगह पर कोई गैरकानूनी कार्रवाई की जा रही है, उनकी पहचान की गई। वहां पर दो कच्चे मकान और एक टपरी आरोपियों की पाई गई थी, जिसका अतिक्रमण हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया कुछ शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर खेती करने की बात सामने आई थी, जिसका अतिक्रमण भी आज राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटा दिया गया है।

तहसीलदार विकास अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया जिले की पथरिया तहसील के ग्राम हिनौता में विगत कुछ दिन पूर्व गांव में घटना हुई थी उसके संबंध में आरोपियों द्वारा किए गए अतिक्रमण चेक किए गए। जिसमे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कुछ मकान और शासकीय जमीन पर फसल बोई पाई गई, जिसको आज हटाया गया है। उन्होंने बताया लगभग 25 लाख से अधिक की कीमत की भूमि पर कब्जा किया गया था। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रात: 9 बजे से प्रारंभ की गई थी जो कि लगभग साढे 11 से 12 बजे तक कंप्लीट हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here