
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मुंगवानी पुलिस को बड़ी सफलता, लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को लिया गया अभिरक्षा में, लूट की गई मोटरसाइकिल, एक एंड्राइड मोबाइल कुल कीमती 60 हजार रुपये किए गए जप्त।*
थाना मुंगवांनी क्षेत्र अंतर्गत दिनाँक 05 जून 2024 को दोपहर 02.30 बजे ग्राम बरहटा से टोंग घाट मार्ग पर दिनदहाड़े प्रार्थी महफूज खान नि लिंगा पिपरिया करेली के साथ तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट करते हुए प्रार्थी की मोटरसाइकिल, एंड्राइड मोबाइल कुल कीमती 60000 रुपये एवं जेब मे रखे पर्स जिसमे 700 रुपये और पेनकार्ड व पासपोर्ट फ़ोटो रखे थे लूट लिए। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगवानी में अपराध क्रमांक 160 /2024 धारा 392 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
*आरोपियों की पतसाजी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम, तकनीकी माध्यमों से आरोपियों तक पहॅुची पुलिस :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार को लूट की घटना की सूचना प्राप्त होते ही आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों को तत्काल अभिरक्षा में लेने हेतु निर्देश दिए गए थे।
अज्ञात लुटेरों की पतासाजी एवं अभिरक्षा में लेने हेतु गठित की गयी विशेष टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सुराग मिलने पर सर्वप्रथम आरोपी आकाश वंशकार निवासी पांजरा, डिपो मुंगवांनी को धर दबोचा गया जिसके पास से लूट का मोबाइल जप्त कर पूछताछ की गयी उसके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी अनुसार उसके अन्य साथियों को दबोचा गया जो आरोपी देवेंद्र विश्वकर्मा, नि डुडवारा के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और दीपेश वंशकार, नि डुडवारा के पास से प्रार्थी का पर्स बरामद किया गया।।
आरोपियों से शतप्रतिशत लूटा गया माल बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*आरोपियों द्वारा इस प्रकार दिया गया था लूट की घटना को अंजाम :-* आरोपी पूर्व में भी दे चुके छोटे अपराधों को अंजाम, गहनता से पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि इस बार तीनों ने मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया. इसके बाद राह चलते युवक की मोटरसाइकिल देख उसे रोका और उसकी जानकारी लेने के बहाने उसके मोबाइल से किसी को फ़ोन लगाने का कहकर मोबाइल छीनकर मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल और पर्स लूट कर मौके से फरार हो गए थे।
*आरोपियों की पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना मुंगवानी अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की पतासाजी एवं अभिरक्षा में लेने में अति. पुलिस अधीक्षक,श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुंगवानी उनि मुकेश बिसेन, उनि भोजराज वाड़ीवा, सउनि लेखराम धुर्वे, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक. सुरेंद्र आरक्षक अंकित, आरक्षक इशनलाल, साइबर सेल आरक्षक धारा सिंह की मुख्य भूमिका रही है।