राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
रिश्वत लेते लोकायुक्त में पकड़ाया पटवारी
निलंबित
राजगढ़ 11 जून, 2024
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ द्वारा श्री राजेश खरे पटवारी तहसील खुजनेर को कृषक से 16,000 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त द्वारा पकडा जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
म.प्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 के तहत् श्री राजेश खरे पटवारी तहसील खुजनेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन की अवधि में श्री खरे का मुख्यालय नायब तहसील कालीपीठ नियत किया गया। श्री खरे को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।