सदर अस्पताल हजारीबाग परिसर में 100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा किया गया

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग

हजारीबाग: दिनांक 07 दिसंबर 2024 को सदर अस्पताल हजारीबाग परिसर में 100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के उदघाटन का शुभांरभ उपायुक्त महोदया, हजारीबाग नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में की गई। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय श्री निर्मल महतो माण्डू विधायक, हजारीबाग के गरीमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर माननीय विधायक महोदय ने इस कार्यक्रम में सभी लोगो से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की एवं इस कार्यक्रम को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन, हजारीबाग डॉ० एस०पी० सिंह ने कार्यक्रम का संक्षेप में उपस्थित जनसमुदाय एंव मिडिया कर्मी को जानकारी दी। समारोह में उपस्थित जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० आर०के० जयसवाल, WHO Consultant डॉ० अरूतसेलवन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, हजारीबाग डॉ० कपिलमुनि प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग डॉ० शशी जायसवाल, जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ० एस० के० राजन, हजारीबाग, डॉ० सुभाष प्रसाद प्रभारी सदर एम०टी० सी० ए०आर०टी० मेडिकल ऑफिसर डॉ० कात्यायनी डॉ० राहुल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, राकेश पाण्डे जिला लेखापाल प्रबंधक, डॉ० जयराम कुमार डी०पी०सी०, मो० शाफिन रेहान डी०पी०पी०एम०, विवेक कुमार Data Entry Operator एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। सिविल सर्जन, हजारीबाग एवं टीम के द्वारा एक्स-रें एवं Truenet Machine से लैस दो निक्षय वाहनो को X-ray Technician एवं Lab Technician के साथ हरी झण्डी दिखाकर जनसमुदाय के T.B Screening के लिए खाना किया गया।

 

असैनिक शल्य चिकित्सक सह

 

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग ।

Leave a Comment