भारतीय किसान संघ ने विद्युत विभाग के अधिकारी को सोपा ज्ञापन

कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट

भारतीय किसान संघ तहसील बरोठा द्वारा किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी अनस सिद्दीकी को जापान सोपा एवं समस्याओं के बारे में चर्चा करी, जिसमें सिंचाई के लिए स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन की शुल्क सूची प्रत्येक वितरण केंद्र पर लगाई जाए एवं किसानो के जले हुए ट्रांसफॉर्म तुरंत बदले जाए, खेतों में लटके हुए तारों को तुरंत ठीक किया जाए एवं पुराने तारों को बदला जाए, जिन किसानों के पंप के कनेक्शन पांच हार्स पावर से बढ़ाकर 8 हॉर्स पावर कर दिए हैं उनकी लौड की जांच करके तुरंत कम किया जाए,ऐसे किसानों के अनेक समस्याओं के बारे में ज्ञापन सोपा गया, इस दौरान संभागीय मंत्री बहादुर सिंह राजपूत, तहसील मंत्री बृजेश नागर, तहसील सदस्य सदानंद चावडा, राकेश पटेल, दिनेश पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment