गांव का मुखिया सरपंच द्वारा गरीबों के साथ की जा रही है धोखाधड़ी

0
47

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानपिछोड़ी के गांव का मुखिया सरपंच द्वारा गरीबों के साथ की जा रही है धोखाधड़ी भ्रष्ट सरपंच पर,नहीं हो पा रही है कोई भी कार्रवाई ग्राम बडलिया के रहने वाले किसान रामचरण पिता हजारीलाल राठौर ने बताया कि मैं मेरी स्वयं की भूमि, सर्वे क्रमांक,78/1/2, कुल, 0.2530, मैं पर एक छोटा सा मकान का टुकड़ा बनाना चाहता हूं किंतु मुझे गांव के ही दबंग सरपंच रामचरण के द्वारा नहीं बनाने दिया जाता है जिसको लेकर मैं काफी परेशान हूं, इसी को लेकर,मैंने राजगढ़ जिला कार्यालय,कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में दिनांक, 09/05/2023 को आवेदन दिया किंतु मेरी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, मेरे को मकान निर्माण मैं बाधा उत्पन्न करने हेतु आवेदन दिया था गांव के सरपंच रामनारायण के द्वारा मुझे नहीं बनाने दिया जा रहा हूं तथा मुझे आकर बार-बार धमकियां देते हैं कि यहां मकान तू नहीं बनाएगा यहां भूमि सरकारी है ऐसा सरपंच के द्वारा कहा जाता है और मेरा काम ही रोक रखा, तथा मुझसे ₹10000 भी ले लिए गए और आप मुझसे ₹40000 और मांगता है ऐसा उन्होंने कहा
इसी को लेकर जिला प्रशासन से तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से लगाई मदद की गुहार।

रामदयाल लोधा इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here