पीड़िता की माने तो उक्त युवक शादी का झांसा देकर छ: वर्षों तक किया दुराचार व दवा खिलाकर करवाया गर्भपात |
युवक ने जब शादी से किया इंकार तो पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार
सुरेरी क्षेत्र के एक गांव की युवती ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर भदोही जनपद के एक युवक पर छ: वर्षों तक शादी का झांसा देकर दुराचार करने व दवा खिलाकर गर्भपात कराने के बाद शादी से इंकार कर लेने का लगाया आरोप शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गाँव की युवती का भदोही जनपद के भदोही थाना क्षेत्र के एक गॉव के एक युवक से दोस्ती हो गई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनो एक दूसरे से शादी कर लेने की कस्में खा ली लगभग 6 वर्षों तक इसी तरीके से चलता रहा धीरे-धीरे दोनों के बीच अनबन होने लगे पीड़िता की माने तो युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाता रहा इस दौरान गर्भ ठहर जाने पर युवक ने युवती पर दबाव बनाकर दवा खिलाकर गर्भपात भी करवा दिया युवती के परिजनों की मानें तो तब तक भी युवती के परिजन उसके कृत्य का विरोध नहीं किये मामला तब बिगड़ गया जब इतने के बाद उक्त युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया | इस बात की भनक लगने पर युवती के परिजनों ने पहले युवक के परिजनों से बातचीत की बात न बनने पर युवती परिजनों संग शनिवार की दोपहर सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से मामले में कार्यवाही करने की गुहार लगाई | पीड़िता का आरोप है की युवती पहले मुझे अपने प्रेम जाल में फंसा कर वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया और गर्भपात भी करवा दिया और अब शादी करने से इन्कार कर दिया | शादी की बात करने पर शादी न करने व दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा | पिड़िता की शिकायत पर सुरेरी पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है | अब चर्चा है कि देखिए अब सुरेरी पुलिस शारीरिक शोषण और गर्भपात जैसे जघन्य अपराध के मामले में कोई कार्यवाही करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेती है|
जौनपुर ब्यूरो शादाब अंसारी की रिपोर्ट