राठ हमीरपुर। संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गई।
कस्बे के रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरकर रामलीला मैदान पर आकर संपन्न हुई। इस मौके पर बाबा साहेब के अनुयायियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उधर कस्बे के राठ चुंगी नाका पर बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समिति ने गोष्ठी का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष गोविंद अहिरवार, रमेश मास्टर साहब, प्रोफेसर कमलेश राम, राजपूत चंद्र वती वर्मा,दानिश खान, भूपेन्द्र सिंह यादव, उमेश कुमार यादव, चंद्र कांता राजपूत, मुन्ना लाल पव ई, जयसिंह एडवोकेट, प्रताप सिंह जी एडवोकेट,धूराम चौधरी जी, सहित समिति सभी सदस्य एवं अनुयाई मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी