रतलाम ,धार ,झाबुआ क्षेत्रीय पाटीदार समाज का निर्वाचन आज रतलाम जिले के गांव धोलका में संपन्न होना तय था।
निर्वाचित अधिकारी प्रोपेसर श्री प्रकाश जी पाटीदार के नेतृत्व संपन्न करवाया। सामाज के मुख्य अध्यक्ष पद के लिए चार दबंग धुरंधर दावेदार मैदान में थे। लम्बे समय से चले आ रहे परिवर्तन के इंतजार में आज मूद्दा 3 जिले और 52 गांव की ताजपोशी का था। अध्यक्ष पद उमीदवार अपने अपने समर्थक के साथ मिलकर कोई भी व्यक्ति पराजय स्वीकार करने में तैयार नहीं था। यादव लाल जी जाग्ननाथ सरवनी. कन्हैयालाल जी, शंकरलाल जी बेकड़ा, जमनालाल जी भेरूलाल जी तीतरी, सुरेश जी बालाराम जी सिमलावदा, गांव के पंचों में आज सैकड़ों मतदाता महिला पुरूष की उपस्थिति मे चुनाव हो कर एक अध्यक्ष का चयन किया जाना तय था। निर्वाचन क्षेत्र परिसर में आयोजित किए गए जिला मुख्यालय से दक्षिण दिशा गांव धोलका मे अचानक बड़ा बदलाव देखने में आया।
संभव है मौके पर कुछ गिनती के बुद्धि जीवी वरिष्ठ लोगों ने मिल बैठ कर निर्णय किया गया कि चुनाव होता है तो समाज मे एकता कायम नहीं रहेंगी ।और आने वाले भविष्य तनाव पूर्ण रहेगा सामाजिक विकास कार्य में बाधाएं उत्पन्न होती रहेंगी, राजनीतिक रंजिश के चलते विपक्ष हमेशा तर्क करता रहेगा साथ ही चुनाव स्थल पर न्यूज़ मिडिया कर्मी की उपस्थिति कवरेज को देख कर । सामाजिक गतिविधि की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए आपसी मत भेद व कटुता व्याप्त न हो और साथ ही दुरगामी परिणाम भी बेहतर हो इसे देखते हुए सामाजिक शुभ चिंतक वरिष्ठ ने मिल बैठ कर आपसी सामंजस्य बिठाने का प्रयास किया। नाम वापसी को लेकर एक घंटे तक कुछ समर्थक लोग द्वारा बहस व कानाफूसी के चलते तनाव पूर्ण माहोल भी देखने को मिला। भरसक प्रयास के पश्चात समाज के उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दृष्टिकोण से तीन उमीदवार ने बिना शर्त अपने नाम वापसी कर लिए। जो वास्तव मे समाज मे धन्यवाद के पात्र हैं ।
जिसके बाद पांचों की सहमति से रतलाम जिले के सिमलावदा गांव के वर्तमान समाज सेवी पदस्थ और कृषि व्यवसायिक श्री सुरेश जी पाटीदार आदर्श एग्रो को 3 जिले का तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। घोषणा होते ही उपस्थित सामाजिक समर्थक बंधुओं ने श्री सुरेश जी का फूल माला पहना कर स्वागत और सम्मान किया गया। नियुक्ति के साथ श्री सुरेश जी वर्तमान अध्यक्ष ने बताया की समाज में कई प्रकार की पुरानी असंवैधानिक और रूढ़िवादी प्रथा की त्रुटिया समाज में आज भी व्याप्त है, उसे दूर करना हर वर्ग के गरीबों सहायता प्रदान करना एवं इंसाफ़ के लिए फरियाद कर्ता के साथ सत्यमेव जयते की तर्ज पर बीना किसी दबाव व पक्षपात के उचित न्याय प्रदान करना तथा बालक बालिकाओं की शिक्षा पद्धति के स्तर को बढ़ावा दूंगा। समाज के संगठन को मजबूत करना और जो सामाजिक संस्कारो की कमीयां है उसे पूर्ण करते हुए आने वाले भविष्य की युवा पीढ़ी को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने की प्रथम प्रयास किया जवेगा।
जन हितेशी समस्त कार्यों की प्राथमिकता को नज़र अंदाज नहीं किया जायेगा। समाज के समस्त पंचों और मुख्य कार्यकारी निर्देशक के साथ मिलकर चुनावी कार्यकाल को पांच वर्ष से घटा कर तीन वर्ष कर दिया गया है। इससे समझ आता है कि सामाज सेवा का अवसर सब लोगों को मिलना चाहिए। बदलाव से समाज को एक नई दिशा मिलती हैं।
चुनावी प्रक्रिया के पश्चात चयनित अध्यक्ष ने पधारे समस्त गांव के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो दोलतराम पाटीदार