रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर जिला प्रशासन सो रहा है सरकारी नाले पर पक्का अतिक्रमण हो रहा है।
अलवर। अलवर शहर में किसी भी सरकारी जगह पर अतिक्रमण करना बेहद आसान हो गया है क्योंकि अलवर जिला प्रशासन बहुत गहरी नींद सो गया है।
अब आप आसानी से किसी भी नाले या किसी भी जगह पर आसानी सतिक्रमण कर सकते हैं जैसे की 200 फीट रोड पर एक हाउसिंग सोसायटी के बाहर यह अतिक्रमण हो गया है।
खास बात यह है कि कल तक जिस अतिक्रमण पर छत नहीं थी उस पर आज छत भी डाल गई है (अतिक्रमण करने वालों में यह आत्मविश्वास यूं ही नहीं आता है इस आत्मविश्वास के पीछे बहुत सारा पैसा खर्च होता है।)
खैर जिस शहर में अधिकारी बहुत गहरी नींद में सोते हैं वहां नाले पर अतिक्रमण होना तो आसान है लेकिन खबर पर असर होना नामुमकिन है।