क्राइम पर अंकुश लगाने व साइबर ठगी से बचने के लिए मुंडावर थानाधिकारी ने स्कूलों में विधार्थियों को किया जागरूक

0
49

मुंडावर।भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में स्कूलों में चलाये जा रहे क्राइम व साइबर ठगी पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत आज मुंडावर थानाधिकारी नन्दलाल जागिड़ ने मुंडावर कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विधालय,राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडावर,पेहल,बल्लुवास में बच्चों को साइबर ठगी एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय व गुड टच बैड टच की जानकारी दी।बच्चों यातायात नियम को विस्तार पूर्वक बताकर कहाँ यातायात नियमों का पालन हम सब को करना चाहिए। छोटे बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए ना ही माता-पिता से वाहन खरीदने की जिद्द करनी चाहिए‌।दोपहिया वाहन चलाने वाले परिवार के सदस्यों को हेलमेट लगाने,वाहन को सीमित गति से चलाने,मोटरसाइकिल पर तीन सवारी ना चलने,चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने,गाड़ी के आवश्यक दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस,बीमा,गाड़ी का फिटनेस हमेशा साथ रखने परिवार के सदस्यों को जानकारी देने कहा। ताकि आकस्मिक सड़क हादसे से बचा जा सके।तथा छोटे बच्चों एवं विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने व फेसबुक, वाट्सएप,इंस्टाग्राम आदि मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करने तथा अपने तथा अपने परिवार जन के विषय में आवश्यक जानकारी साझा ना करने कहा गया।साथ ही मोबाइल फोन से विद्यार्थियों को दूरी बनाकर रखना चाहिए।इस दौरान सभी स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सराहनीय बताते हुए कहा इससें बच्चों व अभिभावकों में पुलिस के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा‌‌‌‌।जिससे आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का स्लोगन चरितार्थ होगा।वहीं मुंडावर थानाधिकारी का फुल मालाओं व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।इस दौरान पेहल प्रधानाचार्य शेरसिंह चौहान,महात्मा गांधी स्कूल मुंडावर प्रधानाचार्य मंजु देवी,मुंडावर प्रधानाचार्य जीतराम जाट,बल्लुवास प्रधानाचार्य सुमन देवी सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here