खंभे की डीबी से लगी आग, कर्वी जल कर खाक
लाइट के पोल में लगे कनेक्शन डिब्बा में स्पार्किंग होने से खंभे के नीचे रखी कई गट्ठर कर्वी जलकर राख हो गई।
बांदा| नरैनी तहसील के ग्राम पंचायत पुरैनिया पोस्ट कालिंजर में सुबह अचानक लाइट की स्पार्किंग से नीचे खंभे में रखी कई बोझ कर्वी जल गई, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सबसे पहले पावरहाउस में फोन करके लाइट बंद करवाई उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए लाठी डंडों से आग को खंभे से दूर किया ।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि ऊपर की बिजली की लाइन भी जल गई जिससे कई घरों की बिजली भी गुल रही ।
लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए हैंडपंप से बाल्टी में पानी डालने लगे तकरीबन 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों से जब पूरी घटना की जानकारी ले गई तो पता चला कि कर्वी को इकट्ठा करके कटिया मशीन में करवाना था जिससे जानवरों को खिलाया जा सके ।
न्यूज रिपोर्ट चंद्रबाबू पटेल कालिंजर।